मोदी ने नीरज चोपड़ा की मां को पत्र लिखा:चूरमा के लिए धन्यवाद दिया, बोले- यह नवरात्रि में राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा
|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी को पत्र लिखकर चूरमे के लिए धन्यवाद दिया। पीएम ने 1 अक्टूबर को जमैका के प्रधानमंत्री के लिए रात्रि भोज रखा था। भोज में नीरज भी शामिल हुए थे, इस दौरान उन्होंने अपनी मां के हाथ का बना चूरमा पीएम को खाने को दिया था। दरअसल, ओलिंपिक के लिए पेरिस जाने से पहले नीरज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोदी से बात की थी। यहां मोदी ने नीरज से उनकी मां के हाथ का चूरमा खिलाने का आग्रह किया था। पत्र की शुरुआत आदरणीया सरोज देवी जी से की मोदी ने अपने पत्र की शुरुआत ‘आदरणीया सरोज देवी जी’ से की। उन्होंने आगे लिखा, ‘सादर प्रणाम! आशा है आप स्वस्थ, सकुशल और सानंद होंगी। कल भोज में मुझे भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला। उनसे चर्चाओं के बीच मेरी खुशी तब और बढ़ गई, जब उन्होंने मुझे आपके हाथों से बना स्वादिष्ट चूरमा दिया।’ मोदी ने कहा, ‘नीरज अक्सर उनसे इस चूरमे की चर्चा करते हैं, लेकिन आज इसे खाकर वह भावुक हो गया। आपके अपार स्नेह और अपनेपन से भरे इस उपहार ने, मुझे मेरी मां की याद दिला दी।’ मोदी बोले, चूरमा उन्हें नवरात्रि में राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा मोदी ने कहा कि वह नवरात्रि के 9 दिनों में उपवास करेंगे। जिस तरह उनका भोजन नीरज को देश के लिए मेडल जीतने की ऊर्जा देता है। उसी तरह चूरमा उन्हें अगले 9 दिन राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा। आखिर में मोदी ने सरोज देवी को दिल से आभार दिया। डायमंड लीग में दूसरे नंबर पर रहे थे नीरज नीरज चोपड़ा इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। वह पिछले दिनों बेल्जियम के ब्रुसेल्स में डायमंड लीग फाइनल खेलते नजर आए थे। जिसमें वह ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे नंबर पर रहे थे। नीरज पेरिस ओलिंपिक में भी सिल्वर मेडल ही जीत पाए थे, वहां पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड पर कब्जा किया था। ये खबरें भी पढ़ें… ड्रॉ टेस्ट मैच को भारत ने जीत की ओर मोड़ा टीम इंडिया ने बारिश के कारण ड्रॉ की ओर बढ़ रहे कानपुर टेस्ट में रोमांच भर दिया है। मैच के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेटा। इसके बाद टी-20 अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बना लिए। पढ़ें पूरी खबर… रनआउट होने से बचे कोहली, पंत ने गले लगाया; मोमेंट्स चौथे दिन विराट कोहली रनआउट होने से बचे तो पंत पर भड़क गए। इसके बाद पंत ने उन्हें गले लगाया। रोहित शर्मा ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा। वहीं आकाशदीप ने विराट के बैट से शाकिब अल हसन की बॉल पर लगातार 2 छक्के लगाए। पढ़ें पूरी खबर…