मोदी ने नहीं ओढ़ी थी अपने नाम वाली शॉल, फ्रेंच कंपनी भी बोली-हमारा प्रोडक्ट नहीं

पेरिस. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जर्मनी पहुंच  गए। यहां हैनोवर में भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका शानदार स्वागत किया। पीएम ने भी अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिए। इससे पहले, फ्रांस दौरे पर मोदी द्वारा ओढ़ी गई एक शॉल विवाद के केंद्र में आ गई। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि फ्रांस में पीएम मोदी ने अपने नाम (एनएम) के प्रिंट वाली फ्रेंच कंपनी लुइस वितान की शॉल ओढ़ी थी। लुइस वितान ने एक ट्वीट में इस दावे को खारिज कर दिया है। कंपनी ने @LVServices  हैंडल से ट्वीट में कहा, ''दुर्भाग्य से हमने फोटो में दिख रही शॉल की तरह कोई प्रोडक्ट नहीं बनाया है।'' बता दें कि पीएम मोदी पेरिस एयरपोर्ट पर एक शॉल ओढे नजर आए थे। सोशल साइट्स पर दावा किया गया कि इस शॉल पर उनका नाम प्रिंट है और इस संदर्भ में कुछ तस्वीरें भी ट्वीट की गईं। हालांकि, असली फोटो को जूम करके देखने पर उसमें कोई नाम छपा नजर नहीं आया।    पहले भी हो चुका है विवाद  इससे पहले जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जनवरी में भारत दौरे पर थे, उस वक्त पीएम ने उनके साथ मुलाकात के दौरान अपने नाम की…

bhaskar