मोदी के शपथ ग्रहण में पहुंचे शाहरुख-अक्षय:कंगना भी पहुंचीं, रजनीकांत और विक्रांत मेसी ने भी शिरकत की

नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के नामी लोगों ने भी शिरकत की। शाहरुख खान, अक्षय कुमार, विक्रांत मेसी सहित कई सितारे वहां पहुंचे। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनी गईं सांसद कंगना रनोट भी इस समारोह में शामिल हुईं। इसके अलावा साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी शपथ ग्रहण समारोह में शरीक हुए। इससे पहले आज दोपहर चेन्नई एयरपोर्ट पर रजनीकांत ने कहा- नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्हें मेरी शुभकामनाएं। लोगों ने इस बार एक मजबूत विपक्ष भी चुना है। इससे एक स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण होगा। सांसद कंगना के साथ अनुपम खेर ने क्लिक करवाईं तस्वीरें शपथ समारोह शुरू होने से पहले अनुपम खेर ने कंगना रनोट के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं। इससे जुड़ा उन्होंने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- क्वीन… अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी को दी बधाई बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने शपथ समारोह से पहले सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा-नरेंद्र मोदी जी को फिर से चुनाव जीतने और प्रधानमंत्री बनने की बहुत बधाई। उम्मीद करता हूं कि वे देश को नई ऊंचाइयों और समृद्धि की तरफ ले जाएं। अनिल कपूर बोले- बस देश तरक्की करे और करता रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर एक्टर अनिल कपूर ने कहा- बस देश तरक्की करे और करता रहे। हेमा मालिनी बोलीं- जो काम बाकी है, उसे हम तीसरे कार्यकाल में पूरा करेंगे शपथ समारोह से पहले मथुरा सीट से नवनिर्वाचित सांसद हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत पर खुशी जताई। उनका कहना है- यह हम सभी के लिए खुशी का पल है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। जो भी काम बाकी है, हम जरूर तीसरे कार्यकाल में पूरा करें। सिंगर कैलाश खेर ने प्रधानमंत्री को दी शुभकामनाएं सिंगर कैलाश खेर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा- मैं देश के सभी लोगों को तीसरी बार मजबूत सरकार चुनने के लिए बधाई देता हूं। देश के इतिहास में वे (नरेंद्र मोदी) दूसरे पीएम हैं जिन्हें तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है। पीएम मोदी के विजन और नेतृत्व में NDA फिर से सरकार बना रही है। 2014 और 2019 में जब नरेंद्र मोदी ने पहली और दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब भी फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन लोग शामिल हुए थे। एक नजर 2019 के शपथ समारोह में शामिल हुए सेलेब्स की तस्वीरों पर… एक नजर 2014 के शपथ समारोह में शामिल हुए सेलेब्स की तस्वीरों पर…

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर