मोदी के पास 4700 रुपए कैश, जानिए कितने अमीर हैं पीएम

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी के पास भले ही महज 4700 रुपए कैश हैं, लेकिन उनकी कुल प्रॉपर्टी (मूवेबल-इमूवेबल) अब बढ़कर 1.41 करोड़ रुपए हो चुकी है। पीएमओ के ताजा आंकड़ों की मानें तो प्रधानमंत्री बनने के बाद 7 महीने (अगस्त, 2014 से मार्च 2015 के बीच) में मोदी की प्रॉपर्टी में 15 लाख से ज्यादा का इजाफा हुआ है।     क्यों बढ़ रही है मोदी की प्रॉपर्टी की वैल्यू…   – पीएमओ ने 30 जनवरी, 2016 को मोदी की प्रॉपर्टी उजागर की है। जिसके मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2014-15 में पीएम के पास 4700 रुपए कैश था।  – 28 अगस्त, 2014 को जारी आंकड़ों के मुताबिक, मोदी के पास सिर्फ 38,700 रुपए कैश था। जबकि कुल प्रॉपर्टी की वैल्यू 1,26,12,288 रुपए थी। – हालांकि 31 मार्च, 2015 के आंकड़ों में मोदी की कुल प्रॉपर्टी 15 लाख रुपए बढ़कर 1,41,14,893 रुपए हो गई है।  – प्रॉपर्टी बढ़ने का कारण 25 अक्टूबर, 2002 को गांधीनगर में खरीदी गई एक रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी बताई जा रही है, जिसकी कीमत 25 गुना तक बढ़ी है।   आगे की स्लाइड्स में पढ़ें, पीएम मोदी के पास और क्या-क्या…

bhaskar