मोदी की फ्रांस में होगी नाव पर चर्चा, कनाडा में होगा मेडिसन स्क्वेयर जैसा शो
|इंटरनेशनल डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को तीन देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। वे 12 अप्रैल तक फ्रांस में रहेंगे। यहां फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसिओ ओलांद के साथ बोट राइड लेंगे। इस दौरान उनकी ओलांद के साथ वैसी ही अनौपचारिक बातचीत होगी, जैसी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई थी। वह चाय पर चर्चा कहलाई थी। ओलांद के साथ होने वाली मुलाकात को नाव पर चर्चा कहा जा रहा है। मोदी जर्मनी और कनाडा भी जाएंगे। 42 साल बाद कोई प्रधानमंत्री कनाडा में सिर्फ द्विपक्षीय बातचीत के लिए कनाडा जाएगा। मोदी से पहले 1973 में इंदिरा गांधी ने द्विपक्षीय बातचीत के लिए कनाडा का दौरा किया था। मोदी यहां न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन जैसा स्पीच देंगे। वे 17 अप्रैल को दिल्ली लौटेंगे। तीन देशों में कुल 16 हजार लोगों के बीच स्पीच देंगे मोदी मोदी का दौरा क्या खास क्या एजेंडा फ्रांस 9 से 12 अप्रैल फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद के साथ नाव पर चर्चा, पेरिस में 4000 लोगों के बीच…