मोदी आज उत्तराखंड में: 4 धाम को जोड़ने वाले 12000Cr के रोड प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन किया
|देहरादून. नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को बद्रीनाथ, केदरानाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की चार धाम यात्रा को जोड़ने वाले 12 हजार करोड़ रुपए के रोड प्रोजेक्ट की शुरुआत की। थोड़ी देर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कुल 17 प्रोजेक्ट… – पीएम ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर बताया कि चार धाम यात्रा मार्ग पर बायपास, सुरंगें, ब्रिज और फ्लाईओवर बनने से सफर आसान होगा। रास्ते में इस तरह से स्लोप बनाए गए हैं कि लैंडस्लाइड होने पर भी कोई नुकसान नहीं होगा। चार धाम हाईवे प्रोजेक्ट से 900 किमी से ज्यादा सड़क बनेगी। इससे कनेक्टिविटी और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। – इसके तहत कुल 17 प्रोजेक्ट हैं। तीन हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट टेंडर निकाले जा चुके हैं। – इनॉगरेशन के मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत भी मौजूद रहेंगे। इस तरह बन रहा है चार धाम मार्ग – टू लेन प्रोजेक्ट है। एक लेन की चौड़ाई कम से कम 10 मीटर रखी गई है। चार धाम मार्ग के आसपास पार्किंग स्पेस और इमरजेंसी की स्थिति में इस्तेमाल…