मॉल में घुसा और 15 मिनट बाद तड़पता मिला
|परी चौक के पास स्थित अंसल माल कैंपस में शुक्रवार सुबह 12वीं के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। उसकी मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि छात्र को जमीन पर तड़पते हुए देखकर गार्डों ने अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। हाथ और पैर टूटे होने के कारण छात्र के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
कैसे टूट गए हाथ-पैर?
नॉलेज पार्क पुलिस के अनुसार, छात्र की पहचान हरदीप निवासी हरतौली (बुलंदशहर) के रूप में हुई है। हरदीप अपने भाई जयवीर सिंह के साथ सूरजपुर में रहता था और 12वीं में पढ़ता था। छात्र शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे अकेले ही अंसल मॉल में दाखिल हुआ था। गार्डों ने सुबह करीब 11:45 बजे उसे मॉल के पीछे जमीन पर लेटे हुए देखा था। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। गार्डों ने अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आधार कार्ड से उसकी पहचान की। पुलिस ने बताया कि हरदीप का हाथ और पैर टूटे हुए और उसके कपड़े फटे हुए थे। यह पता नहीं चल पाया है कि उसकी मौत की वजह क्या है। अंसल माल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई है। इसमें वह अकेले ही अंदर आते हुए देखा जा रहा है।
नहीं ले गए अस्पताल, कैमरे भी खराब
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गार्डों ने हरदीप को सुबह करीब 11:45 बजे मौके पर तड़पते हुए देखा था। उन्होंने अंसल के अधिकारियों को बताया और उन्होंने भी उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। पुलिस जब तक आई, उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने भी मौत की पुष्टि के लिए छात्र को अस्पताल में ऐडमिट नहीं कराया। जांच के दौरान पता चला कि मॉल के कई सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। स्टूडेंट की मौत के बाद जब पुलिस ने सभी गेट और बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मांगी तो लापरवाही का खुलासा हुआ।
भाई सदमे में, पुलिस का कहना, ‘आत्महत्या नहीं’
भाई जयवीर सिंह ने बताया कि हरदीप बचपन से ही उसके साथ रह रहा था। तीन दिन पहले ही वह बुलंदशहर स्थित घर से आया था। सुबह किसी से फोन पर बात की और 10 मिनट में आने को बोलकर गया था। नॉलेज पार्क थाना इंचार्ज,अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि जांच में पता चला है कि उसने कूदकर आत्महत्या नहीं की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह साफ हो सकेगी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और मॉल के कर्मचारियों से पूछताछ के आधार पर जांच कर रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, उत्तर प्रदेश न्यूज़, Latest UP News in Hindi, यूपी समाचार