मैनचेस्टर ब्लास्ट की खुफिया तस्वीरों को अमेरिका ने लीक किया, ब्रिटेन नाराज
|ब्रिटेन ने मैनचेस्टर ब्लास्ट की जांच से जुड़े कुछ अहम तथ्य और तस्वीरें अमेरिका के साथ साझा कीं। इनमें से कुछ तस्वीरें अमेरिकी मीडिया में लीक हो गई हैं। इस लीक पर ब्रिटेन अमेरिका से काफी नाराज है। ब्रिटेन के सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अमेरिकी अधिकारियों की निंदा करते हुए कहा कि मैनचेस्टर अरिना ब्लास्ट से जुड़ी तस्वीरों के लीक होने से उनकी जांच प्रभावित हुई है और साथ ही पीड़ितों के भरोसे को भी ठेस लगी है।
मैनचेस्टर ब्लास्ट: मौज-मस्ती करने वाले इंसान से एकाएक कट्टरपंथी में बदला हमलावर सलमान अबेदी
जो तस्वीरें लीक की गई हैं, उनमें आत्मघाती हमलावर सलमान अबेदी द्वारा ब्लास्ट के लिए इस्तेमाल किया गया डेटोनेटर, बैग और बम से निकले छर्रों की तस्वीरें शामिल हैं। ये तस्वीरें सबसे पहले न्यू यॉर्क टाइम्स पर नजर आईं। ब्रिटेन की होम सेक्रटरी ऐम्बर रुड ने कहा कि अमेरिका द्वारा खुफिया जानकारियां लीक किए जाने से वह काफी चिढ़ी हुई हैं। रुड ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी अधिकारियों से बात कर उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा। ब्रिटेन के नैशनल पुलिस चीफ्स काउंसिल ने कहा, ‘दुनिया भर में हम जिन देशों के साथ खुफिया जानकारियां साझा करते हैं, उसकी हमें बहुत कद्र है। इस साझेदारी की मदद से हम जरूरी और संवेदनशील जानकारियां एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं। इस पूरी प्रक्रिया का मकसद आतंकवाद को हराना और दुनियाभर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। लेकिन जब हमारा भरोसा तोड़ा दाता है, तो इससे हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर असर पड़ता है। इससे हमारी जांच भी प्रभावित होती है और पीड़ितों, गवाहों और उनके परिवार का भरोसा भी टूटता है।’
मैनचेस्टर ब्लास्ट: घायलों की जिद, ‘पहले बच्चों का करो इलाज’
काउंसिल ने कहा है कि अमेरिकी अधिकारियों द्वारा किया गया यह लीक काफी गंभीर है। ब्रिटिश गृह विभाग ने इस लीक पर प्रतिक्रिया करने से इनकार कर दिया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक विभाग इस पूरे प्रकरण से काफी नाराज है। विभाग के एक सूत्र ने बताया, ‘इस तरह की हरकतों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। ये तस्वीरें अमेरिकी सिस्टम के अंदर से लीक हुईं। इससे मैनचेस्टर ब्लास्ट में प्रभावित हुए पीड़ितों, उनके परिवारों और हमारे लोगों का भरोसा टूट जाएगा। इस मुद्दे को ब्रिटेन हर संभव चैनल के माध्यम से अमेरिका के सामने उठा रहा है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें