मैड्रिड ओपन से सेरेना विलियम्स ने वापस लिया नाम
|विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मैड्रिड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। ओपन के आयोजकों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना ने बुखार के कारण अपना नाम वापस लिया है।
सेरेना ने अपने बयान में कहा, ‘मुझे बुखार है और मैं मैड्रिड ओपन से हट रही हूं। मैं 100 फीसदी ठीक नहीं हूं लेकिन मैं जल्द वापसी करने का प्रयास करूंगी।’ सेरेना के हटने से एग्नीश्का रदवांस्का, मैड्रिड ओपन में शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगी। 21 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना के लिए यह सत्र अब तक सफल नहीं माना जा सकता है। सेरेना ने इस साल फ्रेंच ओपन खिताब जीता था और अब वह मई में इस साल का अपना पहला क्ले कोर्ट टूर्नमेंट खेलेंगी। इस टूर्नमेंट का आयोजन इटली में होगा। गौरतलब है कि सेरेना, 2012 और 2013 में मैड्रिड ओपन की विजेता रही हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News