मैगजीन के लिए शाहरुख का फोटोशूट, Shirtless अवतार में आए नजर

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आगामी 2 नवंबर को 50 साल के होने जा रहा हैं। हाल ही में वोग मैग्जीन ने शाहरुख का एक वीडियो टीजर रिलीज किया है, जिसमें वे विक्टोरिया सीक्रेट्स की हॉट मॉडल शैनिना शायक के साथ नजर आ रहे है।   वोग के नवंबर इशू के कवरपेज पर शाहरुख नजर आने वाले हैं, इसलिए लिए उन्होंने खास फोटोशूट करवाया है। इस वीडियो टीजर में शाहरुख शर्टलेस लुक में दिख रहे हैं। टीजर के आखिर में शाहरुख कहते है कि ,"मैंने सोचा नहीं था कि 50 साल तक जीऊंगा।"   बता दें, इन दिनों शाहरुख डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में बिजी हैं। अगले साल उनकी दो फिल्में 'फैन' और 'रईस' रिलीज होगी।   आगे की स्लाइड्स में फोटोज के जरिए देखें शाहरुख के वीडियो की झलक…

bhaskar