‘मैक्स ठंडर’ से नाराज नॉर्थ कोरिया, रद्द की साउथ कोरिया संग वार्ता, अमेरिका को भी धमकी

पनमुंजोम
उत्तर कोरिया ने साउथ कोरिया से होने वाली अपनी उच्च स्तरीय वार्ता को रद्द कर दिया है। ऐसा करने के पीछे उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया की वायुसेना के संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मैक्स ठंडर’ को कारण बताया है। बता दें कि यह वार्ता किम जोंग उन और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के बीच पिछले महीने हुई वार्ता को आगे बढ़ाने के क्रम में होने वाली थी।

इसके अलावा उत्तर कोरिया ने को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और अपने नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित शिखर वार्ता को रद्द करने की धमकी दी है। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने यह खबर दी है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 12 जून को सिंगापुर में वार्ता होने वाली है।

वहीं, दूसरी तरफ वार्ता रद्द किए जाने की धमकी के बीच अमेरिका ने कहा है कि वह प्योंगयोंग की चेतावनी के बावजूद शिखर वार्ता सम्मेलन की तैयारियां कर रहा है और उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच यह वार्ता होगी।

(समाचार एजेंसी एएफपी और एएनआई के इनपुट्स के साथ)

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें