मैक्स का लाइसेंस रद्द होने पर BJP ने उठाए सवाल
|मैक्स हॉस्पिटल के खिलाफ दिल्ली सरकार के फैसले ने अब राजनीतिक रंग लेना भी शुरू कर दिया है। एक तरफ डॉक्टरों के संगठनों ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। वहीं बीजेपी ने इस मसले पर दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। सीएम ने एक जनसभा में बीजेपी पर आम जनता के बजाय हॉस्पिटल को सपोर्ट करने का आरोप लगाते हुए दु:ख जताया, तो दूसरी तरफ बीजेपी ने सवाल दागते हुए कहा कि अगर कल को एलएनजेपी या जीबी पंत या किसी और सरकारी हॉस्पिटल में इस तरह की घटना हुई, तो क्या केजरीवाल इन अस्पतालों को भी बंद करा देंगे?
विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने इसे ‘पॉप्युलिस्ट फैसला’ करार दिया, वहीं प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पूछा कि अगर ऐसा ही है, तो फिर विधायक जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री का खुलासा होने पर केजरीवाल को सस्पेंड क्यों नहीं किया गया। तिवारी ने संडे को ट्वीट कर कहा, ‘भाई, मैं समझने की कोशिश कर रहा हूं कि फिर तोमर की फर्जी डिग्री के लिए केजरीवाल जी को सस्पेंड क्यों नहीं किया? सैकड़ों गरीब एंप्लॉयी बेरोजगार, सैकड़ों गंभीर मरीज सड़क पर! इन गरीबों का क्या? जो गलती करे, उसको कड़ी सजा दो और गरीबों के इलाज के लिए पॉलिसी लाओ।’
उधर विजेंद्र गुप्ता ने इसे राजनीतिक लाभ के लिए जल्दबाजी में लिया गया फैसला करार देते हुए कहा कि लाइसेंस कैंसल करने से मरीजों का भला होने के बजाय उलटे नुकसान हो गया। इस फैसले से तमाम अस्पतालों और डॉक्टरों के बीच पैनिक फैल गया है। सरकार बताए कि जिन मरीजों का मैक्स में इलाज चल रहा है, उन्हें अब वह कैसे रिलीफ दिलाएगी?
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मैक्स हॉस्पिटल मामले में दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले को ठीक तरह से हैंडल नहीं किया। इससे सरकार की गंभीरता पर भी सवालिया निशान लगता है। उन्होंने दिल्ली सरकार के फैसले को जल्दबाजी में उठाया गया कदम बताया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News