‘मैं लेडी बुमराह बनना चाहती हूं,’ इस टीम की कप्तान ने जताई ख्वाहिश, भारतीय गेंदबाज को मानती है अपना आइडल
|नेपाल की अंडर-19 विमेंस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2025 में अपना आखिरी मैच जीतकर अपना सफर समाप्त किया। नेपाल की इस जीत में कप्तान पूजा महतो ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पूजा ने गेंदबाजी करते हुए पहले चार विकेट लिए इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 23 रन की पारी खेली। विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में नेपाल ने चार में से एक मैच जीता।