‘मैं प्रधानमंत्री होता तो देश से निकलवा देता…’, कांग्रेस नेता को योगराज ने लगाई जोरदार फटकार; क्या है मामला?

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्‍मद को रोहित शर्मा के बारे में दिए बयान पर जमकर फटकार लगाई। शमा ने भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा की बॉडी के बारे में असभ्‍य बयान दिया था। कांग्रेस नेता ने एक्‍स पर अपना पोस्‍ट डीलिट कर दिया जिसमें उन्‍होंने रोहित को सबसे गैर प्रभावी भारतीय कप्‍तान करार दिया था।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat