‘मैं नहीं चाहता कोई मेरे लिए आंसू बहाए,’ अश्विन ने कपिल देव के बयान का दिया जवाब, कहा- मुझे कोई पछतावा नहीं
|रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही संन्यास ले लिया। ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट के समापन पर उन्होंने अपने फैसले की घोषणा की। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह भव्य विदाई नहीं चाहते थे और उन्होंने दोहराया कि उन्हें अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर कोई पछतावा नहीं है। अश्विन की यह टिप्पणी पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के रिएक्शन के बाद आया है।