‘मैं दस गुना बेहतर गेंदबाज हूं’, पूर्व चयनकर्ता की आलोचना पर भारतीय गेंदबाज ने दिया करारा जवाब
|Khaleel Ahmed Krishnamachari Srikkanth Comment भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पूर्व चयनकर्ता कृष्णामचारी श्रीकांत के चार साल पुराने कमेंट पर प्रतिकिया दी है। श्रीकांत ने खलील को इंटरनेशनल क्रिकेट के अनफिट करार देते हुए उनकी जमकर आलोचना की थी।