मैं क्यों नहीं बोला? Abhishek Bachchan ने Aishwarya संग तलाक की बात पर तोड़ी चुप्पी, कहा -‘लोग तो कुछ…’
|अभिषेक आने वाले समय में फिल्म कालीधर लापता (Kaalidhar Laapata) में नजर आएंगे। फिल्म में अभिषेक एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की भूमिका में हैं जो अपने परिवार से धोखा खाने के बाद उसे छोड़ने और जीवन को दूसरा मौका देने का फैसला करता है। फिल्म में दैविक भगेला और जीशान अय्यूब भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह 4 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज होने वाली है।