“मैं इंडिया के लिए खेल रहा होता तो 1000″…पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का छलका दर्द, अपने बैन पर दिया बड़ा बयान
|सईद अजमल ने अपना दर्द बयां करते हुए नादिर अली पॉडकास्ट पर कहा मैं अब तक 1000 विकेट ले चुका होता। ईमानदारी से कहूं तो अगर मैं भारत के लिए खेलता तो मेरे पास 1000 विकेट होते। मैं एक ऐसा गेंदबाज था जो हर साल 100 विकेट लेता था। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में लगभग हर साल मैंने 100 विकेट लिए।