मैं अब भी उसे मैसेज करता हूं, जबकि ब्‍लॉक्‍ड हूं; शिखर धवन का छलका दर्द, जानें किसी याद में तड़प रहा गब्‍बर

शिखर धवन ने बेटे जोरावर से बिछड़ने का दर्द बयां किया है। शिखर धवन ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह बेटे को अब भी मैसेज करते हैं भले ही उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने बताया कि वह बेटे से मिलने के लिए आध्यात्मिकता का सहारा लेते हैं। धवन ने कहा कि वह जब ध्यान लगाते हैं तो बेटे के साथ खेलते हैं।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat