‘मैंने खुद 70 घंटे काम किया, मगर किसी को जबरन ऐसा करने के लिए नहीं कह सकते’, नारायण मूर्ति का नया बयान
|कुछ दिन पहले इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआरएन नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम की सलाह देकर राष्ट्रीय बहस छोड़ दी थी। अब सोमवार को उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को जबरन लंबे समय तक काम करने के लिए नहीं कहा जा सकता है। मगर हर किसी को आत्मचिंतन जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को इसकी आवश्यकता को भी समझना होगा।