मेहुल चौकसी ही नहीं, इन तीन भगोड़ों पर भी जांच एजेसी की नजर; IPL से जुड़ा है दो का कनेक्शन
|Mehul Choksi हीरा व्यापारी और गीतांजलि समूह के मालिक मोहुल चोकसी पुलिस के शिकंजे में फंस चुका है। बेल्जियम की पुलिस ने उसे 12 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब नेशनल बैंक से करीब 13500 करोड़ रुपये के गबन के आरोपी को भारत लाने की पूरी कोशिश चल रही है। इसी बीच तीन और भगोड़े कारोबारी हैं जिसके प्रत्यर्पण का इंतजार है।