मेल मेकलॉगिन ने क्रिस गेल प्रकरण पर रखी अपनी राय
|चैनल टेन स्पोर्ट्स की रिपोर्टर मेल मेकलॉगलिन ने क्रिस गेल की माफी स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा है कि वह अब इस मुद्दे को भुलाकर आगे बढ़ना चाहती है।
गेल ने मेलबर्न रेनिगेड की ओर से 15 गेंदों पर 41 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इसके बाद जब मेल उनका इंटरव्यू लेने पहुंचीं तो गेल ने उन पर ‘अभद्र टिप्पणी’ कीष
गेल ने कहा था, ‘मैं खुद तुम्हारे पास आकर इंटरव्यू देना चाहता था। इसीलिए मैंने ऐसी पारी खेली। मैं तुम्हारी आंखों में पहली बार देख रहा हूं। ये बहुत खूबसूरत हैं। उम्मीद हैं कि हम मैच जीत जाएंगे और क्या इसके बाद हम ड्रिंक के लिए चलेंगे? शरमाओ मत बेबी’। गेल की इस टिप्पणी के बाद महिला ऐंकर सहज नजर नहीं आ रही थी।
इस टिप्पणी के लिए गेल का काफी विराेध हो रहा है। गेल पर इसके लिए 10 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।
मेकलॉगलिन ने चैनल टेन के प्रॉजक्ट पर इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने गेल की पारी की तारीफ की। मेल ने कहा कि वह गेल से भी इसी पारी पर बात करना चाहती थीं।
मेल ने कहा कि मुझे यह सब थोड़ा असहज कर रहा है। मुझे खबरों के केंद्र में रहने की आदत नहीं। बेशक यह परेशान करने वाला था, लेकिन अब मैं ठीक हूं। उन्होंने कहा कि गेल ने शानदार पारी खेली और मैं उसी पर बात करना चाहती थी।
विडियो देखें
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।