मेरे पिता मेरी जिंदगी में कभी नहीं थे- प्रतीक बब्बर:नाम में से हटाया पिता का सरनेम, बोले- मां की लेगेसी से रिश्ता रखना चाहता हूं

प्रतीक बब्बर और उनके पिता राज बब्बर के बीच चल रही अनबन की खबरें सुर्खियों में हैं। अफवाह थी कि इस शादी में प्रतीक ने अपने पिता और एक्टर राज बब्बर को इनवाइट नहीं किया था। इस पर अब प्रतीक और उनकी वाइफ प्रिया का रिएक्शन सामने आया है। प्रतीक ने 14 फरवरी को गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ दूसरी शादी की। मेरे पिता मेरी जिंदगी में कभी नहीं थे- प्रतीक प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में राज बब्बर को शादी में इनवाइट न करने की अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि उनके और राज बब्बर के बीच कोई रिश्ता नहीं है। एक्टर ने कहा- मेरे पिता मेरी जिंदगी में कभी नहीं थे। जब 30 साल से किसी ने नहीं पूछा तो आज सवाल क्यों किए जा रहे हैं। राज बब्बर और प्रतीक के रिश्ते पर बोलीं प्रिया बनर्जी प्रिया ने कहा परिवार के सभी लोग शादी में मौजूद थे, ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं था जो परिवार का हिस्सा हो और शादी में मौजूद न हो। मेरे मां-पापा हमारी शादी के लिए कनाडा से आए थे। मेरे सभी करीबी दोस्त हमारी शादी में मौजूद थे। प्रतीक के साथ उसकी मौसियां थीं। जिन्होंने उसे पाला था। हमें इन अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता। पिता से सारे रिश्ते खत्म कर चुके हैं प्रतीक इस दौरान एक्टर ने अपने पिता राज बब्बर के साथ रिश्ते के बारे में बात करते हुए बताया कि वह पिता से सारे रिश्ते खत्म कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ अपनी मां स्मिता पाटिल के नाम से जाने जाना चाहते हैं। प्रतीक ने अपने नाम में से पिता का नाम भी हटा दिया है। उन्होंने अपने नाम में अपनी मां का नाम जोड़ा है। प्रतीक बब्बर ने अपना नाम बदलकर ‘प्रतीक स्मिता पाटिल’ रख लिया है। वहीं करूंगा जिससे मुझे खुशी मिले- प्रतीक प्रतीक बब्बर ने अपने करियर को लेकर बात करते हुए कहा, मैं अब अपनी लाइफ में सिर्फ वो करना चाहता हूं, जो मुझे खुशी दे। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी चीज का मेरे करियर पर कितना असर पड़ेगा। मुझे बस अपनी और अपने लोगों की खुशी से मतलब है। मैं सिर्फ अपनी मां स्मिता पाटिल के नाम और उनकी लेगेसी से रिश्ता रखना चाहता हूं। एक्टर ने कहा कि यह उनके लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत है। वह अपनी मां की तरह बनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें अपने पिता की तरह नहीं बनना है। कौन हैं प्रिया बनर्जी प्रिया बनर्जी साउथ की एक्ट्रेस हैं। साउथ सिनेमा में उन्होंने किस मूवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा, उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन की मूवी जज्बा में देखा गया था। साथ ही ‘बेकाबू’, ‘राणा नायडू’ और ‘हैलो मिनी’ जैसी सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। प्रतीक ने सान्‍या सागर से की थी पहली शादी ​​​​​ प्रतीक बब्बर ने फिल्म प्रोड्यूसर सान्या सागर से कई सालों तक डेट करने के बाद 2019 में शादी कर ली थी, लेकिन एक साल बाद ही 2020 में मतभेद होने पर दोनों अलग हो गए। फिर, जनवरी 2023 में दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक लिया। इसके बाद, नवंबर 2023 में प्रतीक ने प्रिया बनर्जी से सगाई कर ली। सलमान खान की फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे कुछ समय पहले प्रतीक बब्बर फिल्म ख्वाबों का झमेला में नजर आए हैं। इस फिल्म को दानिश असलम ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा प्रतीक सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर में भी नजर आएंगे।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *