\’मेरे पास मां है…\’, ये हैं शशि कपूर की फिल्मों के कुछ Famous Dialogues

मुंबई। हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता शशि कपूर को रविवार को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने मुंबई के पृथ्वी थिएटर में शशि को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया। 160 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके शशि कपूर ने अपने बेहतरीन अभिनय से 4 दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया।   वैसे, शशि कपूर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं, जिन्होंने अपने रोमांटिक अभिनय के जरिए फिल्म प्रेमियों का मनोरंजन किया। शशि सिर्फ अपनी मनमोहक मुस्कान या एक्टिंग के लिए ही नहीं जाने जाते थे बल्कि उनकी डायलॉग डिलिवरी भी इतनी दमदार होती थी कि दर्शक मानो बंध से जाते थे। फिल्म 'दीवार' में शशि कपूर के द्वारा बोला गया डायलॉग 'मेरे पास मां है…' आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। सिर्फ दीवार ही नहीं बल्कि और भी कई फिल्मों जैसे 'सिलसिला', 'फकीरा', 'नमक हलाल', 'शर्मीली' व 'रोटी कपड़ा और मकान' में शशि कपूर के ऐसे कई डायलॉग हैं, जो आज भी लोगों मुंहजबानी याद हैं। आगे की स्लाइड्स में…

bhaskar