‘मेरे कहने पर Suresh Raina ने डिलीट किया ट्वीट, Shahid Afridi का चौंकाने वाले बयान, जानिए पूरा मामला

ये पूरा मामला सोशल मीडिया साइट एक्स पर हुआ था। पाकिस्तान पत्रकार ने रैना को ब्रांड एम्बैसडर न बनाए जाने पर उनके मजे लेने की कोशिश की। इसके बाद जडेजा ने उन्हें 2011 वर्ल्ड कप याद दिला दिया था। अब अफरीदी ने इस मामले को लेकर एक बयान दिया है और कहा है कि उन्होंने रैना को फोन कर ट्वीट हटाने को कहा था।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat