मेरी लिए दुआ करना… मौत के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस Humaira Asghar Ali का आखिरी वॉयस नोट वायरल
|Humaira Asghar Ali Death पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली का आस्मिक निधन का मामला चर्चा में बना हुआ है। 33 साल की उम्र में उनके देहांत ने हर किसी को हताश और हैरान कर दिया है। इस बीच हुमैरा की मौत के बाद उनका आखिरी वॉयस नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।