मेरिट बेस्ड इमिग्रेशन सिस्टम लाएंगे ताकि भारतीय प्रोफेशनल्स को फायदा हो: ट्रम्प
|वॉशिंगटन. डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को यूएस कांग्रेस में पहली स्पीच दी। स्पीच में उन्होंने अमेरिकियों के राइट्स की हिफाजत के लिए इमिग्रेशन रूल्स सख्त करने की बात कही। लेकिन यह भी कहा कि मेरिट बेस्ड इमिग्रेशन सिस्टम लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसका फायदा भारत जैसे कई देशों से आने वाले हाईटेक प्रोफेशनल्स को मिलेगा। इससे अमेरिका के करोड़ो डॉलर्स बचेंगे और वर्कर्स की सैलरी भी बढ़ेगी। कनाडा-ऑस्ट्रेलिया में मेरिट बेस्ड इमिग्रेशन सिस्टम… – ट्रम्प ने कहा, "हम अमेरिका में मेरिट बेस्ड इमिग्रेशन सिस्टम बनाएंगे। इससे भारत जैसे देशों से आने वाले हाईटैक प्रोफेशनल्स को फायदा मिलेगा।" – "दुनिया के कई देशों मसलन ऑस्ट्रेलिया, कनाडा में मेरिट बेस्ड इमिग्रेशन सिस्टम ही है। इससे हम न केवल करोड़ो डॉलर्स बचा लेंगे बल्कि वर्कर्स की सैलरी भी बढ़ेगी और इमिग्रेंट्स की फैमिलीज की परेशानियां कम होंगी।" – ट्रम्प ने कहा, "लिंकन सही थे। आज उन्हीं की बातों पर अमल करने का वक्त आ गया है। अब हमें मौजूदा लोअर-स्किल्ड इमिग्रेशन के सिस्टम से बाहर आना…