मेरठ में कारोबारी से गनपॉइंट पर लूट
|एनबीटी न्यूज, मेरठ
यहां शनिवार सुबह बाइक सवार चार बदमाशों ने दिल्ली में पेमेंट करने जा रहे बागपत रोड निवासी एक कारोबारी से गनपॉइंट पर लूटपाट की। कारोबारी का कहना है कि बदमाशों ने उनकी कार और 11 लाख की नकदी लूट ली। घटना के विरोध में व्यापारियों ने नई मंडी बंद कर दिया। वारदात के दो घंटे बाद पुलिस ने व्यापारी से लूटी हुई कार बरामद कर ली है।
बागपत रोड स्थित गुलमोहर पार्क निवासी सुशील कुमार बंसल का थोक की दालों का कारोबार है। उनकी नई मंडी में दुकान है। शनिवार सुबह 10:30 बजे दिल्ली में पेमेंट करने के लिए वह 11 लाख की रकम लेकर अपने घर से कार से रवाना हुए। सुशील के अनुसार बाइपास पर दो बाइक्स पर आए चार बदमाशों ने उनकी गाड़ी रुकवा ली। इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल से कार का शीशा तोड़ डाला और एक बदमाश ने ड्राइविंग सीट संभालते हुए स्टेयरिंग अपने हाथ में ले लिया। अन्य बदमाशों ने सुशील को गन दिखाते हुए रकम से भरा बैग और उनकी चेन व पर्स लूट लिया। इसके बाद बदमाश सुशील को गाड़ी से उतारकर उनकी कार लेकर फरार हो गए। सुशील ने फोन से घटना की जानकारी पुलिस को दी। थाना पुलिस और सीओ मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलने पर डीआईजी आशुतोष कुमार मौके पर पहुंच गए। उसके बाद एसएसपी डीसी दूबे भी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर नई मंडी के व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया और मौके पर पहुंचे अधिकारियों को काफी खरी-खोटी सुनाईं। डीआईजी और एसएसपी ने घटना के जल्द खुलासे का दावा किया है। पुलिस का कहना है घटना के पीछे व्यापारी के किसी करीबी या कर्मचारी का ही हाथ है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।