मेगन मर्कल ने भारतीय परोपकारी संस्था को ज्यादा समय देने का वादा किया
|नवविवाहित मेगन मर्कल ने उस भारतीय परोपकारी संस्था को और ज्यादा वक्त देने का वादा किया है जिसे उन्होंने ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी के साथ हुई अपनी शाही शादी में मिले तोहफों को दान में देने के लिए चुना है।
कल विंडसर कैसल में सेंट जॉर्ज चैपल में आमंत्रित 600 अतिथियों के बीच पूर्व अमेरिकी अदाकारा ने मुंबई के माइना महिला फाउंडेशन की संस्थापक को बताया कि वह महिला सशक्तीकरण के लिए काम करने वाली संस्था को ज्यादा समय देने के बारे में विचार कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: प्रिंस हैरी की शादी में शामिल हुईं पूर्व प्रेमिकाएं
तीन साल पहले इस संस्था की नींव रखने वाली सुहानी जलोटा ने कहा, ‘दुल्हन से मिलना सबसे खास था। वह बेहद सरल हैं और उनसे मिलना हमेशा की तरह आसान था। उन्होंने कहा कि वह माइना और मानव हित के अन्य कार्यों को ज्यादा समय दे पाएंगी।’
शाही शादी में शामिल होने के लिए पहली बार विमान यात्रा करने वाली देबोरा दास और अर्चना आंब्रे ने कल के दिन को ‘जीवन में एक बार मिलने वाले’ अवसर के तौर पर परिभाषित किया। शाही युगल द्वारा चुने गए अंतिम सात परोपकारी संगठनों में माइना महिला फाउंडेशन एकमात्र ऐसा संगठन था जो ब्रिटेन के बाहर काम करता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें