मूनलाइटिंग के कानूनी और गैर कानूनी होने को लेकर छिड़ी बहस, नियमों के उल्लंघन में कंपनी कर सकती है कार्रवाई
|सुप्रीम कोर्ट के वकील अशोक अरोड़ा ने कहा मूनलाइटिंग पेशेगत कदाचार तो है ही लेकिन टेक्नोलाजी और सीक्रेट शेयर करने पर आपराधिक कृत्य भी होगा। प्रशासनिक तौर पर संस्था के नियम आपको कुछ निश्चित चीजें करने से रोकते हैं तो नियमों के उल्लंघन में कंपनी कार्रवाई कर सकती है।