मुस्लिम छात्राओं ने कट्टरपंथियों को दिखाया ठेंगा
|दनकौर में मुस्लिम लड़कियों के प्राइमरी स्कूल में 26 जनवरी को आम दिनों के विपरीत ज्यादा लोग जमा हुए थे, ये सिर्फ गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने वाले लोग नहीं थे, बल्कि ये वो लोग थे कट्टरपंथियों को अपने तरीके से जवाब दे रहे थे। इन कट्टरपंथियों ने आधुनिक शिक्षा का विरोध करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस न मनाने देने की धमकी दी थी।
गणतंत्र दिवस के विरोध को देखते हुए मंगलवार को किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए स्कूल में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। लेकिन पुलिसकर्मी पीछे की कतार में ही नजर आए, क्योंकि वहां करीब 100 स्थानीय लोग पहले से मौजूद थे। इनमें से 70 साल के एक बुजुर्ग भी थे, जो झंडा फहराने खुद आए थे।
हाजी अब्दुल गफ्फार ने तिरंगा फहराने के बाद कहा, ‘हमें भारतीय होने पर गर्व है, हमें बांटने वाली ताकतों के खिलाफ हमेशा लड़ना होगा। मैं सभी से विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं वैसी ताकतों के प्रभाव में आने से खुद को बचाएं।’
मुस्लिम लड़कियों के इस स्कूल के अधिकारियों को हिंदी और अंग्रेजी शिक्षा के कारण विरोध झेलना पड़ रहा है। छात्राओं और शिक्षकों को धमकाया जा रहा है, जिससे स्कूल में कक्षाएं नहीं चल पाईं। 25 जनवरी को जब गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही थीं, कुछ बदमाशों ने स्कूल अधिकारियों को धमकाया और उन्हें कहा कि वे तब तक तिरंगा फहराने नहीं देंगे जब स्कूल उनकी बात नहीं मानता।
सैयद भुरेशाह मुस्लिम गर्ल्स स्कूल के सचिव कादिर खान जायसवाल ने कहा, ‘हमें लगा कि हम इस साल झंडा नहीं फहरा पाएंगे। हम राज्य सरकार के सामने यह मुद्दा उठाते रहे हैं। लेकिन स्थानीय लोगों की वजह से हमने अपनी खोई ताकत पा ली।’
अधिकारियों ने बताया कि वक्फ की जमीन पर स्थित इस स्कूल में पांचवीं तक पढ़ाई होती है। स्कूल प्रबंधन चाहता है कि इसे केंद्र के मदरसों के आधुनिकीकरण की योजना के तहत लाया जाए और यह शिक्षा में सुधार के पक्ष में भी है। लेकिन कुछ लोग इसे पसंद नहीं करते और उन्होंने डराने के लिए बाहरी लोगों से मदद ली।
दनकौर पुलिस स्टेशन के अधिकारी चक्रपाणी शर्मा ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने धमकी देने वाले लोगों को किसी तरह की गड़बड़ी पैदा न करने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा, ‘मंगलवार को सबकुछ शांति से हो गया। हमने बदमाशों को स्कूल में आगे किसी तरह की गड़बड़ी न पैदा करने को लेकर चेताया है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार