मुरली कार्तिक को ‘दयालु खिलाड़ी अवॉर्ड’ देगा PETA
|लोगों को मांसाहार मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करने वाले क्रिकेटर मुरली कार्तिक को उनके काम की सराहना के लिए जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पीटा (PETA) की ओर से ‘दयालु खिलाड़ी अवॉर्ड’ दिया जाएगा। कार्तिक सोशल मीडिया पर शाकाहारी भोजन को बढ़ावा देते रहे हैं और पीटा इंडिया के अभियान का भी हिस्सा रहे हैं।
पीटा इंडिया के सहायक निदेशक (सिलेब्रिटी एंड पब्लिक रिलेशन) सचिन बंगेरा ने कहा, ‘मुरली कार्तिक दुनिया को हमेशा यह बताते रहते हैं कि सिर्फ शाकाहारी भोजन चुनने से ही जानवरों और रोजाना की पीड़ा से बचाया जा सकता है और इससे स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।’
उन्होंने कहा, ‘पीटा इंडिया सम्मानित महसूस कर रहा है कि ऐसा व्यक्ति उनकी टीम में शामिल है।’ पीटा इंडिया और इसकी अंतरराष्ट्रीय इकाइयों से अनिल कुंबले, सुशील कुमार, पंकज आडवाणी, आर माधवन, लारा दत्ता, पामेला एंडरसन, शाहिद कपूर, सोनू सूद, विद्युत जामवाल और पाल मैकार्टनी जैसी हस्तियां जुड़ी हुई हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।