मुफ्त तीर्थयात्रा कराएगी दिल्ली सरकार
|भूपिंदर शर्मा, नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने मुफ्त तीर्थयात्रा कराने की योजना बनाई है, जिसके तहत लोगों को वैष्णो देवी, अजमेर शरीफ दरगाह, स्वर्ण मंदिर, वृंदावन-मथुरा-बरसाना, हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ जैसे 5 तीर्थस्थलों पर ले जाया जाएगा। खाने और रहने का पूरा खर्च भी दिल्ली सरकार उठाएगी।
दिल्ली सरकार ने मुफ्त तीर्थयात्रा कराने की योजना बनाई है, जिसके तहत लोगों को वैष्णो देवी, अजमेर शरीफ दरगाह, स्वर्ण मंदिर, वृंदावन-मथुरा-बरसाना, हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ जैसे 5 तीर्थस्थलों पर ले जाया जाएगा। खाने और रहने का पूरा खर्च भी दिल्ली सरकार उठाएगी।
सरकार की तीर्थ यात्रा विकास समिति की इस योजना को लेकर सोमवार को हाई लेवल मीटिंग हुई, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, हर विधानसभा से सभी आयु वर्ग के लोगों को जाने का मौका मिलेगा। बुजुर्गों की संख्या अच्छी-खासी रहेगी।
लोगों को बस से ले जाया जाएगा और हर यात्रा दो से तीन दिन की होगी। समिति जल्द ही योजना का खाका तैयार कर यह बताएगी कि यात्रा पर जाने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News