‘मुझे पसंद है लेकिन इतनी हिम्मत…’ किस मामले में Priyanka Chopra को ने Akshay Kumar को बताया सबसे सॉलिड?
|प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट (Heads of State) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 2 जुलाई को स्ट्रीम होगी। ये एक एक्शन फिल्म है जिसमें प्रियंका को एम16 एजेंट नोएल बिसेट का किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान एक इवेंट में प्रियंका ने बॉलीवुड और हॉलीवुड के एक्शन एंटरटेनर को भी याद किया।