मुझे परेशान किया जाता था… छोटी हाइट के लिए Shweta Basu Prasad को सेट पर किया जाता था बुली
|बतौर बाल कलाकार अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) को भला कौन नहीं जानता। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग वेब सीरीज उप्स अब क्या (Oops Ab Kya) के प्रमोशन में लगी हुई हैं। इस दौरान उन्होंने साउथ इंडस्ट्री को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है और बताया है कि सेट पर उनको बुरी तरह बुली किया जाता था।