‘मुझे अब राहुल गांधी से उम्मीद, 2034 तक बन सकते पीएम’, विकास दिव्यकीर्ति बोले- मोदी जमीन से जुड़े, किया काफी संघर्ष
|विकास दिव्यकीर्ति ने एएनआई के पॉडकास्ट में विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अब जनता गंभीर नेता मानने लगी है। इस बार के चुनाव परिणाम से भी उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। दिव्यकीर्ति का मानना है कि राहुल गांधी और योगी आदित्यनाथ भविष्य में पीएम के रूप में देखने को मिलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि ब्रांड मोदी कैसे प्रामाणिक बना।