मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे में 23 की मौत, 74 घायल, राहत एवं बचाव कार्य पूरा

मुजफ्फरनगर
यूपी के मुजफ्फरनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई। पुरी से हरिद्वार जा रही ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस भीषण हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई वहीं, 74 लोग घायल हैं। यह हादसा खतौली के ऊपरी गंगनहर के पास शनिवार शाम 5:34 पर हुआ। हादसा इतना भीषण था कि एक बोगी ट्रैक के किनारे स्थित तिलक राम इंटर कॉलेज में घुस गई। यूपी सरकार ने हादसे के आतंकी कनेक्शन से इनकार किया है। प्रथमदृष्ट्या हादसे की वजह रेलवे की लापरवाही कही जा रही है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, प्रभु ने ट्वीट कर बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली घायलों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

राहत और बचाव कार्य पूरा
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर जानकारी दी कि राहत और बचाव कार्य के अलावा मरम्मत का काम भी पूरा हो चुका है, सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने अगले ट्वीट में बताया कि उन्होंने रेलवे के डॉक्टरों को निर्देश दिया है कि वे अस्पताल में घायलों से मिलें और सर्वश्रेष्ठ मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराएं।

योगी ने घटनास्थल रवाना किए दो मंत्री
घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘यूपी सरकार के दो मंत्रियों सुरेश राणा और सतीश महाना को मौके पर भेजा गया है। दुखद घटना में घायल लोगों और मृतकों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदना है।’ मुजफ्फरनगर और मेरठ से राहत और बचाव दल दुर्घटनास्थल पहुंच गए हैं। ट्रेन को रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था। दुर्घटनास्थल की मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय से दूरी करीब 25 किलोमीटर है।

ओडिशा के सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने हादसे में जान गंवाने वाले राज्य के लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

हेल्पलाइन नंबर्स
हादसे के बारे में जानकारी के लिए रेलवे के हेल्पलाइन नंबरों 94106 09434, 0121-2604977, 94544 55183, 9410609434, 0121-2604977 पर संपर्क किया जा सकता है।
हरिद्वार: 9760534056, 0133- 4227477
मुजफ्फनगर स्टेशन: 0131- 2433099
रुड़की: 9760534056
हजरत निजामुद्दीन: 011-24359748, 242339748
पुरानी दिल्ली: 011- 23962389, 23967332
मुरादाबाद: 05911072, 05912420324
गाजियाबाद स्टेशन: 9412715210

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, उत्तर प्रदेश न्यूज़, Latest UP News in Hindi, यूपी समाचार