मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा- धान उत्पादन में तेलंगाना देश में अव्वल, हर क्षेत्र में कर रहा तरक्की
|राज्य के रंगा रेड्डी जिले के महेश्वरम मंडल के थुम्मलूर गांव में हरितोत्सव आयोजन के अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इंजीनियरिंग के चमत्कार के रूप में कालेश्वरम परियोजना के निर्माण के साथ तेलंगाना देश का सर्वाधिक धान उत्पादक राज्य बन गया है।