मुख्यमंत्री का सहायक बनकर सीएमओ को धमकाने वाला गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में मुख्यमंत्री का निजी सहायक बनकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को धमकी देकर दो लाख रुपए ऐंठने की कोशिश के आरोपी एक व्यक्ति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने संवाददाताओं को बताया कि एक व्यक्ति ने गत दो अक्तूबर को सीएमओ डाक्टर अनीता सिंह को मोबाइल पर फोन करके खुद को मुख्यमंत्री का निजी सहायक बताया था और दो लाख रुपए की मांग की थी।

साथ ही धमकी दी थी कि अगर धन नहीं दिया गया तो वह उन्हें झूठे आरोप में फंसाकर निलम्बित करवा देगा। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी की शिकायत पर पुलिस की स्वाट टीम ने फोन करने वाले का मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगाया था। उस व्यक्ति की लोकेशन जिला मुख्यालय स्थित हाईिडल तिराहे के पास मिली।

इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हरिराम तथा उसके साथ शिवकुमार को पकड़ लिया। साहनी ने बताया कि हरिराम एक गिरोह चलाता है और पूर्व में भी वह गोरखपुर तथा देवरिया में वरिष्ठ अफसरों को धमकाकर धन ऐंठ चुका है। गिरोह के दो अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times