‘मुंह में डाल देती थी मिर्च…’Shalini Passi की मां थीं बेहद स्ट्रिक्ट महिला, लड़कों से बात करना भी था मना

शालिनी पासी ने दीपक पारीक को दिए इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शालिनी ने बताया कि उनकी मां पुराने जमाने की पैरेंटिंग स्टाइल फॉलो करती थीं और उन्हें लड़को से दूर रहने के लिए कहती थीं। शालिनी ने बताया कि उनकी मां बेहद सख्त महिला थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि अगर कोई गाली देता था तो मैं उसे मना करती थी कि मेरे सामने मत दो।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood