मुंबई में यहां रहते हैं राहुल महाजन, देखिए उनके घर की INSIDE PHOTOS

मुंबई.  टीवी पर 'राहुल दुल्हनिया ले जाएगा' और 'बिग बॉस 2' जैसे रियलिटी शो से पॉपुलर हुए राहुल महाजन 13 साल से साउथ मुंबई में रह रहे हैं।  हमेशा कलरफुल लाइफ जीने वाले राहुल जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, वहां ब्लैक एंड व्हाइट का कॉम्बीनेशन ज्यादा देखने को मिलता है। उन्होंने घर में ज्यादा कलर नहीं रखे हैं। इसे लेकर राहुल कहते हैं, "मेरा मानना है कि सभी को अपने घर को डेकोरेटिव रखने की बजाय साफ़-सुथरा रखना चाहिए। मैंने कई घरों में देखा है, वहां महंगी-महंगी पेंटिंग रहती है, लैविश इंटीरियर होता है। फिर भी वहां कुछ अधूरापन नजर आता है। हो सकता है यह पॉजिटिविटी का अभाव हो।" और क्या क्या राहुल ने…   राहुल आगे कहते हैं, "मुझे लगता है कि घर वह जगह है, जहां हम रिलैक्स फील करते हैं। यकीन मानिए या नहीं,  लेकिन मैं घर में हाउसहसबैंड का रोल प्ले करता हूं( हंसते हैं)। आमतौर पर घर की जिम्मेदारी हाउसवाइफ के सिर पर होती है। लेकिन मेरे केस में बिल्कुल उलट है। मैं अपने घर में अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं कर सकता।"   टिपिकल बैचलर पैड है राहुल महाजन का…

bhaskar