मुंबई के अलावा यहां भी है मरीन ड्राइव, जहां आप ले सकते है बैकवाटर का आनंद
|केरल राज्य में देखने और घूमने को इतना कुछ है कि आप कितने भी दिन के लिए आएं, कम ही लगेंगे। अपने प्राचीन बंदरगाह की वजह से कोच्चि या कोचीन व्यापार का बड़ा केंद्र रहा है।
केरल राज्य में देखने और घूमने को इतना कुछ है कि आप कितने भी दिन के लिए आएं, कम ही लगेंगे। अपने प्राचीन बंदरगाह की वजह से कोच्चि या कोचीन व्यापार का बड़ा केंद्र रहा है।