मिशन मंगल डायरेक्टर जगन शक्ति की फिल्म करेंगे अजय देवगन:टाइगर श्रॉफ के साथ बनाने वाले थे फिल्म, 2025 की शुरुआत में अजय करेंगे शूटिंग
|सुपरहिट फिल्म शैतान के बाद अजय देवगन इन दिनों मिशन मंगल के डायरेक्टर जगन शक्ति से एक फिल्म पर बात कर रहे हैं। दोनों की बातचीत एडवांस स्टेज पर है। इससे पहले जगन शक्ति टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बना रहे थे, हालांकि शूटिंग शुरू होने के बावजूद फिल्म बंद हो गई थी। हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट में फिल्म डेवलपमेंट से जुड़े करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया है कि अजय देवगन और जगन शक्ति ने हाल ही में कई मुलाकातें की हैं। लिखा गया है, अजय को जगन शक्ति का आइडिया काफी पसंद आया है और दोनों साथ काम करने वाले हैं। हालांकि फिल्म जॉनर और बाकी की डिटेल्स सामने नहीं आ सकी हैं। फिलहाल फिल्म से जुड़े लॉजिस्टिक्स पर काम चल रहा है। 2025 की शुरुआत में शुरू हो सकती है शूटिंग अजय देवगन इस फिल्म को देवगन फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस भी करेंगे। फिल्म की शूटिंग 2025 की शुरुआत में शुरू हो सकती है। अजय के पास कई बड़ी फिल्म, इसी साल करेंगे 3 फिल्मों की शूटिंग अजय देवगन इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं। फिलहाल वो रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही कॉप यूनिवर्स की 5वीं फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग कर रहे हैं। इसके ठीक बाद वो दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसी साल वो सन ऑफ सरदार 2 की भी शूटिंग करेंगे। टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बनाने वाले थे जगन शक्ति बताते चलें कि जगन शक्ति ने साल 2019 की फिल्म मिशन मंगल से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने टाइगर श्रॉफ को फिल्म में साइन किया था। टाइगर ने जगन शक्ति की फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन 30 दिन बाद ही वो फिल्म बंद हो गई थी। फिलहाल इस बात की कोई पुख्ता रिपोर्ट सामने नहीं आई है कि जगन शक्ति ने पिछली फिल्म को पूरा करने का फैसला किया है या वो अजय के साथ नई फिल्म बना रहे हैं।