मिड डे मिल खाने के बाद 21 बच्चे बीमार, अब हालत ठीक
|शहर के ग्रामीण इलाके घाटमपुर के कुंवरपुर स्थित प्रायमरी और जूनियर सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन खाने के बाद 21 बच्चे बीमार हो गये जिसके चलते उन्हें गांव की सीएचसी में भर्ती कराया गया । अब बच्चों की हालत ठीक है और ज्यादातर बच्चों को अस्पताल से छुटटी दे दी गयी है ।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि कुंवरपुर के प्राथमिक और जूनियर स्कूल में कल दोपहर बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया और फिर घर चले गये । देर शाम बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई तो करीब 21 बच्चों को पतारा सीएचसी में भर्ती कराया गया । प्रशासन ने सूचना मिलने पर रात को ही दो एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम गांव में भेजी । पतारा सीएचसी के वरिष्ठ डॉक्टर जय प्रकाश ने बताया कि अब सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है और ज्यादातर बच्चों को अस्पताल से आज छुटटी दे दी गयी है ।
केवल आधा दर्जन बच्चों को अभी भी निगरानी में रखा गया है । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक, मामले की जांच करवाई जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार