मास्टरस्ट्रोक साबित हुई EU-India ट्रेड डील, दुनिया की नजर में रणनीतिक विजेता बनाकर उभरा भारत
भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता (FTA) को ‘मदर ऑफ ऑल ट्रेड डील्स’ कहा जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया, वैश्विक नेताओं और विशेषज्ञों ने इस समझौते की सराहना की है, जिससे प्रधानमंत्री मोदी और भारत को रणनीतिक विजेता बताया गया है। इसे आर्थिक और भू-राजनीतिक रूप से ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जो भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका को दर्शाता है।
