माली में यूएन पीसकीपिंग बेस पर रॉकेट हमला, तीन की मौत

बमाको. अफ्रीकी देश माली के उत्तर में यूएन पीसकीपिंग बेस पर अज्ञात हमलावरों ने मोर्टार से हमला किया है। इसमें दो पीसकीपर्स समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। 20 घायल हो गए हैं। रॉयटर्स न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, शनिवार सुबह चार बजे कुछ हमलावरों ने किदाल स्थित यूएन पीसकीपिंग बेस पर चार से पांच रॉकेट दागे और फायरिंग की। इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।   बीते एक हफ्ते में माली में यह दूसरा हमला है। इससे पहले बीते शुक्रवार को राजधानी बमाको के रेडिसन ब्लू होटल में शुक्रवार को आतंकी हमला हुआ था। इसमें कई फ्रांस और बेल्जियम के टूरिस्ट समेत 27 लोग मारे गए थे। नौ घंटे चली जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए थे। होटल में 170 लोगों को बंधक बनाया गया था। 

bhaskar