मालीवाल से मिले सीएम केजरीवाल, अनशन तोड़ने की अपील

नई दिल्ली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से अपना अनशन खत्म करने की अपील की है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया है कि बच्चों के यौन उत्पीड़न के दोषियों को मौत की सजा देने का प्रावधान करने के लिए कानून मंत्रालय कानून में बदलाव करने पर विचार कर रहा है।

केजरीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष से शुक्रवार को मिलने पहुंचे और उनसे अनशन तोड़ने का अनुरोध किया। हालांकि मालीवाल ने कहा कि सभी मांगें पूरी होने तक वह अनशन जारी रखेंगी। वह 8 दिनों से अनशन पर हैं। केंद्र के इस कदम का श्रेय केजरीवाल ने मालीवाल को दिया।

शीर्ष अदालत को सूचित किया गया है कि 12 वर्ष या इससे कम आयु के बच्चों के यौन उत्पीड़न के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान करने के लिए कानून मंत्रालय कानून में संशोधन पर विचार कर रहा है। मालीवाल, नाबालिगों से बलात्कार के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान करने, ऐसे मामलों में सुनवाई 6 महीने में पूरी करने के लिए फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित करने और दिल्ली पुलिस में 66,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती करने की मांग कर रही हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News