मार्च से पड़ने लगी भीषण गर्मी, ओडिशा से लेकर झारखंड तक तपने लगी धरती; इस राज्य में 42 डिग्री पहुंचा पारा
|शुरुआती और गंभीर हीटवेव की स्थिति सर्दियों के मौसम के बाद आई है जिसमें पिछले महीने दिल्ली में 74 साल में सबसे गर्म फरवरी की रात दर्ज की गई थी जब न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया था जो सामान्य से सात डिग्री अधिक था। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया भीषण गर्मी आने में थोड़ा समय है। कभी-कभी कुछ वर्षों में मार्च में ऐसे पैटर्न दिखते हैं।