मारे गए मुस्लिम छात्रों को हजारों ने दी अंतिम विदाई
|-घटना के बाद से मुस्लिम समुदाय में भय -अमेरिकी मीडिया की भी हो रही आलोचना चैपल हिल, एपी: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना के चैपल हिल्स इलाके में मारे गए तीन मुस्लिम छात्र गुरुवार को दफना दिए गए। इन्हें अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग जुटे थे। इस घटना के बाद से अमेरिका के मुस्लिम समुदाय में रोष और भय व्याप्त है।