मामूरा गांव फेज थ्री पुलिस स्टेशन में हुआ शामिल
|शहर के कुछ इलाकों के पुलिस स्टेशन एरिया में बदलाव किया गया है। इस संबंध में होम डिपार्टमेंट ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सेक्टर-58 पुलिस स्टेशन एरिया में आने वाले कनावनी और अहिंसाखंड-2 अब गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने का हिस्सा होंगे। वहीं सेक्टर-58 में पड़ने वाला मामूरा अब फेज थ्री पुलिस स्टेशन का हिस्सा होगा। मामूरा और सेक्टर-71 के लिए एक अलग से चौकी बनाई जा रही है। इस संबंध में एसएसपी को प्रस्ताव भेजा रहा है। सीओ टू अनूप सिंह के अनुसार इस इलाके में करीब डेढ़ लाख लोग रहते हैं। अलग चौकी होने से इस इलाके में क्राइम कंट्रोल करने में मदद होगी। इसके लिए अलग से पुलिसकर्मियों की भी मांग की जा रही है। वहीं सेक्टर-44 भी दो हिस्सों में बंटा हुआ था। इस सेक्टर का कुछ हिस्सा सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन में आता था। जबकि बाकी हिस्सा सेक्टर-49 में था। अब यह पूरा सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन का ही हिस्सा होगा। वहीं सेक्टर-95 और ओखला पक्षी विहार का हिस्सा सेक्टर-39 में आता था। अब यह दोनों सेक्टर-20 पुलिस स्टेशन का हिस्सा होंगे। सेक्टर-101 अब सेक्टर-39 की बजाए सेक्टर-49 का हिस्सा होगा। इसके अलावा छपरौली बांगर गांव, सेक्टर-168 और सेक्टर-168ए को सूरजपुर पुलिस स्टेशन से हटाकर एक्सप्रेस-वे में शामिल किया गया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार